
आपके फेवरेट टीवी शोज में से एक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. पिछले कई एपिसोड से कार्तिक और नायरा की जिंदगी में काफी मुश्किलें देखने को मिली हैं लेकिन अब उनकी जिंदगी में तूफान आने वाला है. कार्तिक और नायरा एक एक्सिडेंट के शिकार हो जाएंगे और इसी दौरान नायरा गायब हो जाएंगी. वहीं घरवालों के बहुत ढूंढने के बाद भी वे नहीं मिलेंगी, आखिर में नायरा को पुलिस उनके मायके पहुंचा देगी. लेकिन नायरा किसी को नहीं पहचान पाएंगी और बेहोश हो जाएंगी. नायरा को इस हालत मे देखकर घरवाले हैरान रह जाएंगे तो वहीं कार्तिक के होशो-हवास उड़ जाएंगे. कार्तिक पर नायरा के भाई नख्श का गुस्सा भी फूटेगा. इस हालात से कार्तिक नायरा कैसे उबर पाएंगे ये तो आने वाला एपिसोड ही बताएगा.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी http://bit.ly/2BDYBZy
No comments: